Home » *शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर*

*शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर*

by Aditya Kumar

 

*शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर*

*दुर्ग भारतीय विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित शिकसा महोत्सव 2025
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।और ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया

*इस अवसर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिकसा संस्था शिक्षकों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित एक बहुआयामी संस्था है जो हमेशा रचनात्मक कार्य करते हैं और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम करते हैं एक शिक्षक सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें ज्ञान, मूल्यों, और जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं। उनकी मेहनत, समर्पण, और प्रेरणा से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होते हैं
आज हम ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्हों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है मैं उनकी मेहनत, समर्पण, और प्रेरणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनके भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
संस्थापक और संयोजक शिवराज देवांगन, कौशलेंद्र पटेल डॉ बोधिराम साहू, राधेश्याम केवट, नीता त्रिपाठी पुष्पांजलि ठाकुर आरती शुक्ला नीता त्रिपाठी, संध्या पाठक, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts