Home » *पटेल चौक से तहसील कार्यालय तक निगम ने हटाया अतिक्रमण*

*पटेल चौक से तहसील कार्यालय तक निगम ने हटाया अतिक्रमण*

by Aditya Kumar

-पटेल चौक से तहसील कार्यालय तक निगम ने हटाया अतिक्रमण:

-कार्रवाही लगभग 3 घंटे चली,सड़क पर काबिज 30 से 35 अतिक्रणकारियों को हटाया गया:

दुर्ग / 25 मार्च।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए शहर के पटेल चौक मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा आज मंगलवार को पटेल चौक क्षेत्र के आस पास से पुराना दुर्ग थाना के पीछे, चंडी मंदिर क्षेत्र के आस पास के अलावा आज भी वार्ड 21 के आस पास से सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई।

कार्रवाही लगभग 3 घंटे चली इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी परमेश्वर कुमार, ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित तोड़ू दस्ता अमले के साथ पहुँचे।

इस दौरान कब्जाधारियों को चेतावनी के साथ समझाईस दी गई।पटेल चौक क्षेत्र पुराना दुर्ग थाना के आस पास सड़क घेरकर व सड़क किनारे लोग ठेले, खोमचे, सब्जी पसरा,सड़क किनारे बांस बल्ली से तंबू लगाकर दुकान कारोबार कर रहे हैं।

इसकी वजह से आवागमन में आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है। मुख्यमार्ग के सामने फुटपाथ मोबाइल कवर दुकान, कपड़ा बेचने वालों सहित आस-पास से ठेले खोमचे को हटाया गया।

महापौर अलका बाघमार एवं निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर भवन अधिकारी गिरीश दीवान व बाजार अधिकारी संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में निगम अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी परमेश्वर व बाजार विभाग ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण तोडू दस्ता अमले ने उक्त मार्ग पर काबिज 30 से 35 अतिक्रणकारियों को हटाया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्ती कार्रवाही की चेतावनी दी गई।

कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि दुकान के बाहर सामान को सजाकर सड़कों से अवैध कब्जा खुद हटा लें नही तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाही के दौरान निगम तोडू दस्ता अमला मौजूद रहें।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts