Home » *खाद गोदाम व फण सीमेंन्टीकरण का भूमिपूजन किया सांसद विजय बघेल*

*खाद गोदाम व फण सीमेंन्टीकरण का भूमिपूजन किया सांसद विजय बघेल*

by Aditya Kumar

खाद गोदाम व फण सीमेंन्टीकरण का भूमिपूजन किया सांसद विजय बघेल

भूमि पूजन समारोह खाद गोदाम व सीमेंन्टीकरण सेवा सहकारी समिति हाॅटरांका जिला बेमेतरा में भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया जिसमें गोदाम के लिए अट्ठावीस लाख एवं सीमेंटी करण के लिए 19,97 लाख टोटल अडतालीस लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता मान ईश्वर साहू साजा विधायक विशिष्ट अतिथि कल्पना तिवारी अध्यक्ष जि प बेमेतरा, ,खुशबू वर्मा उपाध्यक्ष जि प बेमेतरा , जितेंद्र साहू अध्यक्ष ज,प साजा , अनिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत थानखम्हारिया,प्रिति पटेल सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, देवी परमेश्वर वर्मा सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा , पुष्पा देवी साहू सांसद प्रतिनिधि,देवराज वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत हाटरांका गोवर्धन पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हाटरांका दिलीप देवांगन सांसद प्रतिनिधि , गणेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि , केशव पटेल मंडल अध्यक्ष थानखम्हारिया, ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष ,लोकनाथ पटेल सोनु पटेल ,

ओम प्रकाश जोशी पूर्व अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि साय साय छत्तीसगढ विकास हो रहा है क्यो की ऐसी घोषणा पत्र बनवाने वाले घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल जी ने बनाई और बिरनपुर की जनता ने न्याय दिलाया और ईश्वर साहू को साजा का विधायक बनाया ये डबल इंजन की सरकार में अडतालीस लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया

ईश्वर साहू साजा विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार ने जितने भी वादे किए एक एक कर उसे पूरा कर रही है हमने वादा किया था अठारह लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास को हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले स्वीकृति प्रदान किया जाएगा वो पूरी हो रही है आज ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक सौ इक्तर जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विष्णु देव की सोच है किसी को कोई भी परेशानी न हो किसानों को सात गांवों के धान खरीदी केन्द्रों के लिए आज अडतालीस लाख रुपए तक का भूमिपूजन किया गया सांसद और विधायक के रूप में हम सब का कर्त्तव्य है जो भूमिपूजन कार्य पूर्ण किया गया देश में किसान अस्सी प्रतिशत है किसानों के भगवान बलराम है और हल के बीना किसान अधुरा है और किसान के बिना हम अधुरे है किसानों को मोदी सरकार सम्मान निधि चल रहा पुरे प्रदेश में 31 सौ रुपए किवंटल धान खरीदी केन्द्रों में खरीदारी की जा रही है प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान होना चाहिए इस अवसर पर भगेला साहू सरपंच, नंदकुमारी ठाकुर हेमन्त साहू, जगदीश वैष्णव,पूरन कश्यप, रामावतार राजपूत अध्यक्ष दुखित साहू,मौलेन्द्र पटेल,तोषू वर्मा, युवराज साहू,लव पटेल गणेश वर्मा, रामखेलावन साहू, अजय वर्मा, सेवा राम साहू,अभय साहू, कन्हैया पाल,चंद्रीका साहू,दानी साहू,भरत पटेल, घनाराम पटेल, दिवाकर पटेल,कियत साहू, दिनेश पटेल,जलेश निषाद,हिरावन साहू, गिरधर वर्मा, मुकेश साहू,

Share with your Friends

Related Posts