Home » *विधायक रिकेश की पहल : भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक बनेगी समानांतर सड़क, राज्य शासन ने 702 करोड़ का मंगाया डीपीआर*

*विधायक रिकेश की पहल : भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक बनेगी समानांतर सड़क, राज्य शासन ने 702 करोड़ का मंगाया डीपीआर*

by Aditya Kumar

*विधायक रिकेश की पहल : भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक बनेगी समानांतर सड़क, राज्य शासन ने 702 करोड़ का मंगाया डीपीआर*

भिलाई नगर, 02 अप्रैल। विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर बजट वर्ष 2025-26 में नेहरू नगर से सुपेला तक सड़क निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के लिए पहल शुरू हो गई है। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त से इस कार्य का डीपीआर मांगा गया है।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज दिल्ली रवानगी पूर्व बताया कि वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक सड़क तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए उन्होंने 706 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया था जिसे इस वित्त वर्ष में अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत शामिल किया गया है।

विधायक सेन ने बताया कि भिलाई निगम के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 322 करोड़ और भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 384 करोड़ से यह कार्य होना है। अधोसंरचना मद अंतर्गत बजट वर्ष 2025-26 में शामिल इस कार्य प्रस्ताव (डीपीआर) के प्रस्तुतिकरण हेतु राज्य शासन ने 24 मार्च को निगम आयुक्त को पत्र दिया है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक पर्याप्त रौशनी के साथ बेहतर समानांतर सड़क निर्माण से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।

Share with your Friends

Related Posts