Home » *विधायक रिकेश की पहल से निगम के रिटायर्ड 251 कर्मचारियों के लंबित 15 करोड़ के भुगतान को हरी झंडी*

*विधायक रिकेश की पहल से निगम के रिटायर्ड 251 कर्मचारियों के लंबित 15 करोड़ के भुगतान को हरी झंडी*

by Aditya Kumar

*विधायक रिकेश की पहल से निगम के रिटायर्ड 251 कर्मचारियों के लंबित 15 करोड़ के भुगतान को हरी झंडी*

*स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने जताया आभार, कहा – 2018 से रूका था भुगतान*

भिलाई नगर, 07 अप्रैल। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा विधानसभा में नगर निगम भिलाई से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पिछले 7 वर्ष से लंबित उपादान, अवकाश नगदीकरण भुगतान के लिए प्रश्न उठाने के बाद इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है। इतना ही नहीं 251 ऐसे रिटायर्ड कर्मचारियों में से लगभग 180 लोगों के एकाउंट में यह राशि ट्रांसफर भी की जा चुकी है।

गौरतलब हो कि भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने नगर निगम भिलाई को संचित निधि की राशि एवं फ्री-होल्ड की लंबित राशि की स्वीकृति के लिए विधायक रिकेश सेन की इस सार्थक पहल पर आज उनसे मुलाकात कर आभार व्यक्त किया है।

स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री शरद दुबे ने बताया कि विधायक रिकेश सेन के प्रयास से लगभग 15 करोड़ लंबित भुगतान का मार्ग प्रशस्त हुआ। महासंघ वर्ष 2018 से सेवानिवृत्त 251 कर्मचारियों के उपादान, अवकाश नगदीकरण की मांग कर रहा था। यह भुगतान लंबे समय से रूके होने की वजह से निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा था। विधायक रिकेश की पहल से भिलाई निगम की संचित निधि से 10 करोड़ तथा फ्री होल्ड से लगभग 4 करोड़ से अधिक का यह भुगतान संभव हुआ है। महासंघ ने बताया कि अब तक लगभग 180 रिटायर्ड कर्मियों के खाता में राशि आ चुकी है। शेष कर्मचारियों में से कुछ का निधन हो चुका है जिनके उत्तराधिकारी को चिन्हित कर लंबित भुगतान दिया जाएगा।

कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष रीता चतुर्वेदी, भिलाई के अध्यक्ष शशिभूषण मोहंती, सचिव रोहित बंजारे, विश्वजीत सेन गुप्ता, अर्पित द्विवेदी, तोषण साहू, लोकेश बया मौजूद रहे।

Share with your Friends

Related Posts