Home » *सुशासन तिहार में अब तक 409 पहुंचे समाधान पेटी तक – शिकायत से ज्यादा है मांग*

*सुशासन तिहार में अब तक 409 पहुंचे समाधान पेटी तक – शिकायत से ज्यादा है मांग*

by Aditya Kumar

 

सुशासन तिहार में अब तक 409 पहुंचे समाधान पेटी तक

– शिकायत से ज्यादा है मांग

रिसाली
राज्य स्तरीय सुशासन तिहार में रिसाली में शिकायत कम मांग ज्यादा है। अब तक 409 लोग शिविर स्थल पहुंचे। समस्या और मांग आवेदन को समाधान पेटी में डालते निराकरण करने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के मार्गदर्शन में चल रहे सुशासन तिहार में आम नागरिक अपनी समस्या और मांग को लेकर निगम कार्यालय तक पहुंच रहे है। वे अपनी समस्या मूलक आवेदन लेकर निगम द्वारा रखे गए समाधान पेटी में आवेदन जमा कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पहले दिन 83 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। वहीं तीसरे दिन तक 409 लोगों ने आवेदन समाधान पेटी में डाला है।नगर पालिक निगम के प्रभारी आयुक्त व कार्यापालन अभियंता सुनिल दुबे ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने शिविर के बारे में जानकारी दी जा रही है। मुनादी के अलावा जनप्रधिनियों को भी विस्तृत जानकारी दी गई है। शुक्रवार को शिविर का आखरी दिन रहेगा।

अब तक की कुल स्थिति

समाधान पेटी स्थल मांग शिकायत
डुण्डेरा मंगल भवन 32 _1
सामुदायिक भवन पुरैना 73_13
मुख्य कार्यालय रिसाली 88_43
टंकी कार्यालय रिसाली 127_32

Share with your Friends

Related Posts