Home » *दुर्ग उरला की घटना ने किया आहत, MLA रिकेश ने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता टीम की घोषित, आरोपियों को सजा दिलाने हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा*

*दुर्ग उरला की घटना ने किया आहत, MLA रिकेश ने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता टीम की घोषित, आरोपियों को सजा दिलाने हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा*

by Aditya Kumar

*दुर्ग उरला की घटना ने किया आहत, MLA रिकेश ने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता टीम की घोषित, आरोपियों को सजा दिलाने हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा*

भिलाई नगर, 10 अप्रैल। दुर्ग के उरला में मासूम बच्ची से अमानवीय हरकत बाद उसकी हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मंशा से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं से चर्चा कर भिलाई लौटे विधायक रिकेश सेन ने आज वकीलों के पैनल की जानकारी दी है। श्री सेन ने इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से भी बात की है।

*कोई भी चूक न होने पाए जिसका लाभ आरोपी को मिले*
श्री सेन ने कहा कि दुर्ग जिला के उरला में रामनवमीं के दिन मासूम बच्ची के साथ हुई घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है। बच्ची के साथ हुई इस अमानवीय घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। यह मानवता को कलंकित और सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचाने वाला दुष्कृत्य है। ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हमारे समाज में हो रही ऐसी विभत्स घटनाओं से मैं काफी व्यथित हूं और मेरा मानना है कि ऐसे घृणित कृत्य के आरोपियों को फांसी के समान कड़ी सजा होनी चाहिए। साक्ष्य एकत्रीकरण और मामले में कोई भी ऐसी चूक या कमी न होने पाए जिसका लाभ आरोपी को मिले।

*लीगल टीम आवश्यकतानुसार पैनल से लेगी अभिमत*
इसी बात के मद्देनजर मैंने स्वयं सुप्रीम कोर्ट का रूख किया और दिल्ली में एक पैनल गठित कर अधिवक्ताओं की टीम से मेरी चर्चा हुई है। पैनल में उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सोनिया माथुर, नचिकेत जोशी, अजय अवस्थी, निकिता कपूर और सुयश पाण्डेय शामिल हैं। यह पैनल इस मुकदमे में आरोपियों को सजा दिलाने हर संभव मदद करेगा और स्थानीय लीगल टीम को आवश्यकता महसूस होने पर टीम यहां आ भी जाएगी।

*पुलिस प्रशासन को मिले हैं पर्याप्त साक्ष्य – रिकेश*
आपको बता दें कि भिलाई लौटने पर जब विधायक रिकेश सेन ने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि हमारे पास आरोपी के दोष सिद्ध होने और उसे कड़ी सजा दिलवाने पर्याप्त साक्ष्य हैं जिसके आधार पर पब्लिक प्रोसिक्यूटर मजबूती से पक्ष रखने सक्षम हैं। श्री सेन ने पुलिस अधिकारियों और जिले की लीगल टीम से बात करने के पश्चात कहा कि सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता पैनल से जहां भी अभिमत लेने या उन्हें दुर्ग बुलाने की आवश्यकता पड़ेगी, पैनल हर संभव सहयोग करेगा।

*पीड़ित परिवार और मृत मासूम को जल्द मिलेगा न्याय*
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि ऐसी हृदय विदारक घटना के बाद जहां आमजन हैरान हैं वहीं क्षेत्रीय लोगों में भी आरोपियों को लेकर आक्रोश देखा गया। इस घटना से वे स्वयं काफी आहत हैं इसलिए किसी भी परिस्थिति में आरोपियों को सजा दिलाने की मंशा से उन्होंने यह पहल की। सेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का पैनल हमेशा इस मामले में पीड़ित पक्ष और उस मासूम को न्याय दिलाने तत्पर है। यह काबिले तारीफ है कि जिले की पुलिस टीम ने जिस मुस्तैदी से आरोपियों को पकड़ उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने का काम किया उसी तरह जिला प्रशासन ने भी आक्रोशित लोगों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ त्वरित कार्रवाई कर उन्हें आश्वस्त किया है कि ऐसा दुष्कृत्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग भी की है। इस घटना के बाद से जनता में उबाल है वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस केस के लिए SIT गठित कर दी है।

सेन ने कहा कि शासन प्रशासन जनता और जनप्रतिनिधि सभी का उद्देश्य दोषियों को कड़ी सजा दिलवाना ही है और इस संवेदनशील मामले में न्याय दिलाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts