*खुर्सीपार में सिवरेज लाईन विस्तार के लिए हटाए जा रहे अतिक्रमण, विधायक रिकेश ने कहा – “कोई बेघर नहीं होगा”*
भिलाई नगर, 13 अप्रैल। नगर पालिक निगम के खुर्सीपार क्षेत्र में आज सुबह से सिवरेज लाईन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अब तक लगभग सौ से ज्यादा अतिक्रमण निगम की तोड़ू दस्ते ने बेदखल किए हैं। इस कार्रवाई पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है कि खुर्सीपार क्षेत्र में सिवरेज लाइन विस्तार के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है और इसके लिए सत्तर से अस्सी मकानों को तोड़ा जा रहा है, भरी गर्मी है ऐसी परिस्थिति में जो बेघर होंगे वह कहां जाएंगे? इसके लिए मैंने नगर निगम कमिश्नर से फोन पर चर्चा की है। उन्हें निर्देशित किया है कि सभी पीड़ितों को उनका घर दिया जाए। पात्र लोगों को पीड़ित और प्रभावित लोगों को तत्काल मकान दिया जाए। बेघर हम किसी को होने नहीं देंगे। किसी के घर से किसी के सिर से छत नहीं उठने देंगे। यह विष्णु देव सायजी की सरकार है, हम सभी गरीबों के साथ हैं। विकास कार्यों में कभी कभी ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं कि कभी किसी का छज्जा, किसी का मकान तोड़ना पड़ता है लेकिन हम उन्हें रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना दे रहे हैं। मेरा सभी पीड़ितों से निवेदन है कि वो विकास कार्यों में सहयोग करते हुए, इसे स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में शिफ्ट हों। हमारे अधिकारी तत्काल वहां पहुंचने वाले हैं। मैंने सबको निर्देशित कर दिया है। प्रभावित लोग निगम के जोन कार्यालय में जाकर वहां पर अपना फॉर्म भरकर तत्काल प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट हों, मकान बना हुआ है कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी।
