*जिला स्तरीय निषाद केवट समाज वार्षिक महासम्मेलन में सम्मिलित दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर*

*किसी भी समाज के विकास के शिक्षा बहुत ज़रूरी*
विधायक ललित चंद्राकर
साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मड़ियापार मे केवट निषाद समाज द्वारा दुर्ग जिला स्तरीय निषाद केवट समाज वार्षिक महासम्मेलन आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधान सभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद जी विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबा मातृण्ड सिंह मांझी, ऍम. आर निषाद,प्रदीप निषाद,डॉ घनश्याम निषाद,कोमल देव निषाद,मनोहर लाल निषाद अशोक निषाद,जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा,बुधारुराम केवट, सालिकराम निषाद,खेलावन निषाद,संतोष जलतारे,महिला प्रकोष्ठ संतोषी निषाद, धन्वंति निषाद, चित्ररेखा निषाद,सत्यभामा निषाद, ललिता निषाद, केशर निषाद,मथुरा निषाद गीता निषाद,तिलेश्वर निषाद, चिंताराम निषाद, विष्णुराम निषाद सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम जी एवं भक्त शिरोमणी गुहा निषादराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।और समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा यह कार्यक्रम ने समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, और शैक्षिक उत्थान का संदेश दिया।और सामाजिक कार्यों को जानने का अवसर मिला। आपके समाज के निषाद राज गुहा एक महान भक्त और संत थे, जिन्होंने अपने जीवन में भगवान की भक्ति और सेवा में समर्पित किया था।किसी भी समाज के विकास के शिक्षा बहुत ज़रूरी है शिक्षित समाज में लोग सामाजिक एकता के महत्व को समझते हैं और वे अपने समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने
व नैतिकता और मूल्यों के महत्व को समझते हैं और वे अपने जीवन में इन मूल्यों का पालन करने के लिए काम करते हैं।
आगे श्री चंद्राकर कि निषाद समाज आज हर वर्ग में तरक्की कर रहा है उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा से जोड़ना बेहद आवश्यक है इसके साथ ही नशे से हमारे समाज को दूर रखना है इसके लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों पर निगरानी रखे।
*आगे चंद्राकर ने कहा समाज गंगा की जो मांगे है उसको पूरा किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहां की समाज में इस तरह के आयोजन होने से समाज को एक नई दिशा मिलती है इससे समाज के लोगों को समाज की अवधारणा से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है*।