Home » सड़कों एवं पुलियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : मुख्य सचिव

सड़कों एवं पुलियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : मुख्य सचिव

by admin

रायपुर  । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास अभिकरण की 22वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य भर में बनाए जा रहे सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत और नए सड़कों के निर्माण की स्वीकृति को लेकर चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास अभिकरण लिमिटेड अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

बैठक में प्रस्तावित सड़क निर्माण अंतर्गत जिला बीजापुर के बासागुड़ा-धरमावरम से पामेड मार्ग के 47.10 किलोमीटर चिंतावागु नदी में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, जिला कोरबा के कटघोरा-हरदीबाजार-बालोद-अकलतरा (इण्डस्ट्रीयल कोल कारीडोर) मार्ग में खोलार नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग एवं जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत जगदलपुर-बैलाडीला (गीदम-दंतेवाड़ा किरन्दुल) मार्ग के 24.20 किलोमीटर पुल पुलिया पहुंच मार्ग के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, सचिव लोक निर्माण श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम श्री हिमशिखर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Share with your Friends

Related Posts