Home »  तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर… मौत

 तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर… मौत

by admin

रायपुर,। राजधानी रायपुर से करीब 30 किलो मीटर दूर सिलतरा धरसींवा में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही के चलते सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। फिर सड़क हादसे में एक स्कुटी सवार व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक भाठापारा सिलतरा धरसींवा निवासी नरेश निषाध 26 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 1 सिंतबर को शाम 4बजे के करीब सोनू-मोनू ढाबा के पास सिलतरा में स्कूटी से जा रहे कृष्णकुमार वर्मा 66 वर्ष निवासी अभनपुर को तेज रफ्तार टाटा 1109 वाहन वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 6714 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Share with your Friends

Related Posts