Home » इंडियन ऑयल का 1.4 अरब डॉलर का बॉन्ड एनएसई इंटरनेशनल में हुआ सूचीबद्ध…

इंडियन ऑयल का 1.4 अरब डॉलर का बॉन्ड एनएसई इंटरनेशनल में हुआ सूचीबद्ध…

by admin

मुंबई  । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) का 1.4 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा बॉन्ड आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाले एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) में सूचीबद्ध हो गया। आईएफएससी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने यहां जारी बयान में कहा, आईएफएससी समुदाय में शामिल होने के लिए हम आईओसीएल को बधाई देते हैं।

इनोवेटिव प्रोडक्ट की पेशकश और समावेशी वित्तीय परितंत्र के विकास के द्वारा आईएफएससी को वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा का हिस्सा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से हम आईएफएससी को वैश्विक फाइनेंशियल हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आईओसीएल के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी के 1.40 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा बॉन्ड के आईएफएससी में सूचीबद्ध की हमें बेहद खुशी है। आईएफएससी ने भारतीय कंपनियों का विदेशी कोष तक पहुंच बनाने का अवसर प्रदान किया है और आज कंपनी की सूचीबद्ध हुए बॉन्ड इस दिशा में एक कदम है।

Share with your Friends

Related Posts