भिलाई। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रेदश सचिव अमित जैन के निर्देशअनुसार युवा कांग्रेस वैशाली नगर विधानसभा महसचिव शोएब मोहम्मद खान के नेतृत्व में वार्ड 5 लक्ष्मी नगर शक्ति चौक के पास सामुदायिक भवन मैं कोविड जांच का शिविर लगया गया।
जिसमें वार्ड वासियों सहित आस पास के वार्ड के लोगो ने भी आगे आकर कॉविड जांच करवाया और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग मिला इस दौरान अशोक रामटेके ,छुन्नू राम साहू,रानू साहू,अंजू वर्मा,ललीता साहू, आदि मौजूद रहे
