दुर्ग / जिला एनएसयूआई के जिला महासचिव संदीप साव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे निजीकरण के विरोध मे भारत बेचो योजनाओ के खिलाफ आक्रोशित युवाओ के साथ के रेल ,प्लेन ,स्टेशन की प्रदर्शनी बनाकर विशाल आक्रोश रैली निकाली गई जिसके अंत मे रेल ,प्लेन को नरेंद्र मोदी द्वारा गौतम अडानी को बेचा गया /
जिससे की आक्रोशित युवा ने अडानी का बोर्ड तोड़ कर के भारतीय रेल और इंडियन एयरलाइन्स का बोर्ड लगाया और सरकारीकरण करना होगा के नारे भी लगाए इस दौरान मुख्य रूप से आशीष यादव ,फ़राज़ अहमद ,पलाश लिमेश ,अमन विश्वकर्मा ,आकाश यादव,शशिकांत साव ,मनीष तिवारी ,आकाश कनोजिया ,अमरेश गिरी ,राहुल मिश्रा, विशेष गौतम ,प्रिंस शेरगिल ,बॉबी राज पांडेय ,प्रियांशु वर्मा , रोबिन पाठक ,नवदीप सिंह,मेघराज खन्ना , जयराज ,कृतेश साहू,सनी चौधरी ,यश,अभिषेक गिरी निक्कू,शादाब,अयान,ऋषि ,यसी, गुंजन ,सौरभ ,भोजराम,आलोक,गुलाम ,सुधीर,रवि,रोशन ,समीर सैफ ,कैफ , अरसद राहुल, संतोष ,बबलू ,कमलेश ,जनक ,आदि उपस्थित थे
