Home » नवा सृजन महिला मंडल द्वारा रिसाली में मनाया गया तीज महोत्सव…महिलाओं ने सोलह शृंगार कर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य भी किया…

नवा सृजन महिला मंडल द्वारा रिसाली में मनाया गया तीज महोत्सव…महिलाओं ने सोलह शृंगार कर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य भी किया…

by admin

भिलाई। नवा सृजन महिला मंडल द्वारा शनिवार को रिसाली के शांति वाटिका में परिचय सम्मेलन एवं तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने सोलह शृंगार व छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य भी किया और महिलाओं द्वारा संगीत की भी प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान नवा सृजन महिला मंडल की अध्यक्ष किरण यादव , उपाध्यक्ष सीमा साहू, सचिव अर्पणा देशमुख ,कोषाध्यक्ष जानकी कुरे, मोगरा देशमुख, तारामती साहू , हेमलता सिंह, मंजू देशमुख , खिलेश्वरी, कला, माया, पदमा साहू, ललिता साहू , कुंजेश्वरी साहू, ललिता, टोकेश्वरी गजपाल, पूनम साहू , मिथलेश , इंदु , सोनिया, देविका , बिसनतीं, मुक्त साहू , पुष्पा , मधुलता, प्रतिभा आदि उपस्थित थी।

Share with your Friends

Related Posts