Home » जुग-जुग जियो के सेट पर मजेदार डांस करते नजर आए वरुण धवन और कियारा आडवाणी

जुग-जुग जियो के सेट पर मजेदार डांस करते नजर आए वरुण धवन और कियारा आडवाणी

by admin

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, मनीष पॉल, नीतू कपूर और प्राजकता कोली भी अहम किरदारों में है। फिल्म की शूटिंग करने के साथ ही मौका मिलते ही ये सितारें सेट पर जमकर मस्ती भी करते हैं। आज सोशल मीडिया पर कियारा और वरुण का एक मजेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो वैनिटी वैन का है, जिसे कियारा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा के कैप्शन में लिखा, बीइंग एडल्ट। वीडियो में दिलजीत दोसांझ के गाने लवर पर कियारा और वरुण जमकर डांस कर रहे है। दोनों का ये डांस वीडियो बहुत ही मजेदार है, इसमें दोनों कभी स्लोमो करते नजर आ रहें हैं तो कभी कई फनी स्टेप भी कर रहे हैं।
कियारा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस के साथ ही एक्टर रणवीर सिंह, डायरेक्टर राज मेहता समेत कई और स्टार्स ने भी कमेंट किया है। वहीं वरुण धवन ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है।

फिल्म जुग-जुग जियो की बात करें तो इसकी शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी। शूटिंग के दौरान नीतू कपूर और वरुण धवन कोविद की चपेट में भी आ गएं थे, हालांकि दोनों जल्द ही रिकवर भी हो गएं थे। कुछ दिन पहले ही मुंबई में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की गई है। इस फिल्म की खास बात यह है कि काफी लंबे समय के बाद नीतू कपूर दुबारा बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts