Home » इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी मद से एक करोड़ 97 लाख लोगों को मिला लोन : निर्मला सीतारमण

इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी मद से एक करोड़ 97 लाख लोगों को मिला लोन : निर्मला सीतारमण

by admin

रायपुर। पूरी दुनिया में कोरोना के दंश से हुई अर्थव्यवस्था में गिरावट क्रम में भारत भी अछूता नहीं रहा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद जब देश में अर्थव्यवस्था का क्रम मजबूती दिशा में आगे बढ़ रहा है। तो वहीं देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को रायपुर प्रवास पर पहुंची हैं। आर्थिक तौर पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं को घर एवं बाहर में किसी भी प्रकार का काम करने के लिए लोन की विशेष व्यवस्था वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। निर्मला सीतारमण ने पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप मैं छत्तीसगढ़ आई हूं।

आज दिनभर मैं रायपुर में सेवा के कार्यक्रमों में रहूंगी। भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुझे आमंत्रण दिया है। वे बोलीं कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरा विमानतल से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने तक भव्य स्वागत किया है। यहां अच्छी बारिश भी हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार और अपने मंत्रालय के काम गिनाते हुए बताया कि पीएम मुद्रा योजना में छत्तीसगढ़ के 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला है। स्टैंड ऑफ इंडिया के तहत एक एससी/एसटी और एक महिला को हर ब्रांच से लोन दिया जा रहा है।

इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी मद से ये लोन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा पैसे लेने के लिए घर का कागज देने की जरूरत नहीं है। इस योजना से अब तक 1 करोड़ 97 लाख लोगों को लोन मिला है। 3 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की रकम का लोन जारी किया गया है। इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी में ये भारत सरकार की गारंटी है। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को 3 हजार करोड़ से अधिक की रकम दी गई है। छत्तीसगढ़ में 8 लाख महिलाओं का जन धन योजना के तहत अकाउंट खोला गया है।

Share with your Friends

Related Posts