रायपुर। पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर में जहां चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर खण्ड वर्षा भी होने लगी है। रायपुर में आज दोपहर करीब 1.30 बजे सिविल लाईन, शंकरनगर, गोलबाजार सहित कई इलाकों में जहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं देवपुरी सहित शहर के अन्य कई इलाके सूखे भी रहे। उन इलाको में चिलचिलाती धूप खिली रही। इस तरह राजधानी में खण्ड वर्षा का दौर चल रहा है।
ज्ञात हो कि प्रदेश से मानसून की विदायी होने लगी है, जिससे प्रदेश के कुछ स्थानों पर जहां हल्की से मध्यम बारिश हो रही है तो कई स्थानों पर खण्ड वर्षा हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी एक-दो दिन प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश या आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
