Home » शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 445 अंक तो निफ्टी 131 अंक चढ़ा, शेयरों में 10 फीसद से ज्यादा उछाल

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 445 अंक तो निफ्टी 131 अंक चढ़ा, शेयरों में 10 फीसद से ज्यादा उछाल

by admin

नई दिल्ली । कमजेार शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 445.56 अंक चढ़कर 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 131 अंक बढ़कर 17822 के स्तर पर आज के दिन के कारोबार की समाप्ति की।

सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। ओएनजीसी आज 10.77 फीसद उछलकर 163.50 रुपये पर बंद होकर निफ्टी टॉप गेनर स्टॉक रहा। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल, हेल्थ केयर नुकसान के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में रही।

इसमें 2.77 फीसद की आज बढ़त रही। इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स, इंडेक्स तेजी के साथ आज बंद हुए।

Share with your Friends

Related Posts