भिलाई। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई दुर्ग द्वारा ग्राम समोदा के आंगनबाड़ी केन्द्र में कुपोषित बच्चों पोषित के लिए दवाईयां, पौष्टिक आहार व खेल सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आशीष चौहान, संयोजिका प्रतिभा बंसोड़ व सिद्धार्थ बंसोड साथ ही ग्राम समोदा की सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी देशमुख, लोकेश्वरी देशमुख (रोजगार सहायिका) महिला व बाल विकास विभाग दुर्ग की पर्यवेक्षक ममता साहू, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिका प्रतिभा देशमुख, द्रोपती देशलहरे, गंगा देशमुख, शैलेन्द्र भगत, गिरिश गनवीर, आदित्य बंसोड़, सुखनंदन देशमुख, सुनिता पटेल उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संस्था की सचिव सुनिता पटेल ने दी है।
