Home » महामानव ने ग्राम समोदा के आंगनबाड़ी में पौष्टिक आहार व खेल सामग्री की भेंट…

महामानव ने ग्राम समोदा के आंगनबाड़ी में पौष्टिक आहार व खेल सामग्री की भेंट…

by admin

भिलाई। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई दुर्ग द्वारा ग्राम समोदा के आंगनबाड़ी केन्द्र में कुपोषित बच्चों पोषित के लिए दवाईयां, पौष्टिक आहार व खेल सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आशीष चौहान, संयोजिका प्रतिभा बंसोड़ व सिद्धार्थ बंसोड साथ ही ग्राम समोदा की सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी देशमुख, लोकेश्वरी देशमुख (रोजगार सहायिका) महिला व बाल विकास विभाग दुर्ग की पर्यवेक्षक ममता साहू, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिका प्रतिभा देशमुख, द्रोपती देशलहरे, गंगा देशमुख, शैलेन्द्र भगत, गिरिश गनवीर, आदित्य बंसोड़, सुखनंदन देशमुख, सुनिता पटेल उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संस्था की सचिव सुनिता पटेल ने दी है।

Share with your Friends

Related Posts