Home » पद्मविभूषण तीजन को मिला हाइटेक नया श्रवणयंत्र…

पद्मविभूषण तीजन को मिला हाइटेक नया श्रवणयंत्र…

by admin

भिलाई। पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई को हाइटेक नया श्रवण मिल गया है। पिछले आठ वर्षों से जिस श्रवणयंत्र का उयपोग कर रही थीं उससे सुनाई पड़ना लगभग बंद हो गया था। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उनके गनियारी स्थित निवास पर ही टीम भेजी। टीम ने कानों की जांच करने के बाद उन्हें हाइटेक डिजिटल हीयरिंग एड प्रदान किया। हाइटेक के संचालकों ने बताया कि पद्मविभूषण तीजन बाई ने न केवल जिले का बल्कि छत्तीसगढ़ एवं पूरे देश का परचम पूरी दुनिया में लहराया है। १३ वर्ष की उम्र से प्रस्तुति दे रही पंडवानी गायिका आज लगभग ७५ वर्ष की हैं। उनका दाहिना कान पूरी तरह से खराब हो चुका है जबकि बायें कान में मशीन लगाने के बाद भी सुनने में दिक्कत आती है।

हाइटेक के संचालक मनोज अग्रवाल के निर्देश पर हाइटेक के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अपूर्व वर्मा एवं हीयरिंग एड टेक्नीशियन श्री अली को लेकर डायरेक्टर संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक श्रीकांत उपाध्याय एवं दीपक रंजन दास गनियारी पहुंचे। उन्होंने वयोवृद्ध पंडवानी गायिका के कानों की जांच उनके घर पर ही की। उन्होंने हाईएंड श्रवणयंत्र की जरूरत थी। हाइटेक की तरफ से यह श्रवण यंत्र उन्हें निःशुल्क प्रदान किया गया।
मशीन लगाने के बाद बेहद खुश नजर आ रही तीजन ने कहा कि आगामी अप्रैल माह में उन्हें अमेरिका जाना है। नया यंत्र लगने के बाद उन्हें काफी अच्छे से सुनाई पड़ रहा है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने हाइटेक परिवार का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने घर पहुंचकर उन्हें एकाएक यह सेवा देकर अचंभित कर दिया है। इस अवसर पर उनके सचिव श्री सार्वा भी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts