भिलाई । सुगत बुद्ध विहार एवं विशाखा महिला मंडल द्वारा 65 वा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का आयोजन आंबेडकर नगर बुद्ध विहार में किया गया जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब अम्बेडकर को माल्यार्पण कर उनके महान कार्यों को नमन करते हुए भंते महेंद्र द्वारा बौद्ध उपासक उपासिकाओ को धम्मदीक्षा दी गई और धम्म देशना देते हुए भंते ने कहा कि जो मनुष्य अपने निजी जीवन में प्रज्ञा शील करुणा का पालन करता है
उसका जीवन सफल हो जाता है जैसे प्रज्ञा यानी ज्ञानी बनना , शील यानी सदाचार रहना ,करुणा यानी संपूर्ण मानव समाज से प्रेम करना व दुखी व्यक्ति के प्रति दया रखना इस दौरान अध्यक्ष डॉ डी ओ शिरसाट, उपाध्यक्ष सुमित सुखदेवे, बंडू मेश्राम ,फूलचंद खोबरागड़े , करण नंदेश्वर, सचिन जामुलकर , मल्हारी मेश्राम ,महिला अध्यक्ष विद्या मेश्राम, शीला अंबादे, लक्ष्मी वासनिक , ममता गजभिए ,सुशीला मेश्राम, नलिनी चौहान, आशा खोबरागड़े ,आदि उपस्थित थे
