नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने येलो लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा की शुरू कर दी है. जहां येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक लाइन-2 के सभी स्टेशनों पर फ्री वाई फाई का उपयोग मेट्रो यात्री कर पाएंगे. लाइन-2 के सभी 37 मेट्रो स्टेशनों पर यह सेवा भी शुरू की गई है. इस येलो लाइन पर ज्यादातर अंडरग्राउंड स्टेशन हैं और यह सुदूर उत्तरी दिल्ली, सेंट्रल व साउथ दिल्ली से गुजऱते हुए गुरुग्राम तक पहुंचती है. स्टेशन अंडर ग्राउंड होने के चलते नेटवर्क की समस्या रहती है ऐसे में वाईफाई से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हाईस्पीड इंटरनेट के लिए 330 से ज्यादा ‘एक्सेस प्वायंटÓ लगाए गए हैं. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के समीप इस लाइन पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले हज़ारों छात्रों के लिए भी यह फ्री वाई-फाई सेवा वरदान साबित होगी. इस लाइन पर यात्री अब च्च्ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई नाम से नेटवर्क पर लॉग इन करके हाई स्पीड मुफ्त वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे और इंटरनेट सुविधाएं जैसे- ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि का आनंद ले सकेंगे. वहीं, दिल्ली मेट्रो इससे पहले एयरपोर्ट लाइन और ब्लू लाइन पर पहले से ही फ्री वाई-फाई की सुविधा दे रही है.
