Home » मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी – डॉ.लक्ष्मी

मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी – डॉ.लक्ष्मी

by admin

नगरी। जय मां सकराईन क्रिकेट क्लब द्वारा बेंधवापथरा में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता? का आयोजन किया गया था जिसमें 36 टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिए। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी है क्रिकेट का खेल पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता था परंतु यह खेल गांव गांव में होने लगा है आज मुझे खुशी हो रही है कि सुदूर वनांचल में इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ।

आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित किए साथी विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम के लिए कहा की इस मैच में हमसे क्या कमी रह गई थी की मैच को हम जीत ना सके इसके बारे में पूरी टीम को एक साथ बैठकर विचार मंथन करना चाहिए और जो भी त्रुटि हुआ हो उसको दूर कर सुधार करें और आने वाला समय में विजेता के रूप में अपना प्रदर्शन करें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ईश्वरी कोर्राम विशेष अतिथि रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज तहसील नगरी, श्रीमती कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य, रूद्र प्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि, कमलेश मिश्रा प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, जावेद मेमन उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शिव कुमार परिहार, विश्वजीत नेताम, पुनाराम मरकाम, नवल सिंह मरकाम, रमेश कुमार सोरी, श्रीमती मीना बाई, श्रीमती ललिता बाई, संपत राम मरकाम, शिवनाथ नेताम, ग्राम पटेल, जयराम सोरी, धर्म सिंह, सुकलाल कुंजाम, छविराम नेताम आदि उपस्थित थे।
0

Share with your Friends

Related Posts