Home » रास गरबा का आखिरी दिन: छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरके लोग, सीजी ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखी महिलाएं

रास गरबा का आखिरी दिन: छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरके लोग, सीजी ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखी महिलाएं

by admin

भिलाई। मिनी इंडिया भिलाई में रास गरबा का आज आखिरी दिन है. लोगों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है. भिलाई में आयोजित इस रास डांडिया गरबा में गरबा को लेकर महिलाओं से लेकर यूथ में गजब का क्रेज है. इस कार्यक्रम में न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मीडिया पार्टनर हैं. गुंजन आयोजन की संचालिका गुंजन चंदेल ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी थीम पर गरबा हुआ. छत्तीसगढ़ी गानों पर सभी ने गरबा किया. गुजराती वेशभूषा से लेकर छत्तीसगढ़ी कल्चर को प्रदर्शित करने वाले ड्रेस पहनकर लोगों ने गरबा किया. आज आयोजन का समापन होगा. लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में उपहार दिए जाएंगे.

साथ ही इस आयोजन में चैंबर ऑफ कॉमर्स, टाइटल स्पांसर हाइटेक हॉस्पिटल, एटी ग्रुप, पावर्ड बाए- महल सैनिटेशन, सचदेवा टीवीएस, युवराज, को-स्पांसर्ड के रूप में सागर इंटरनेशनल, डॉ. बत्रा, डिजाइर ताज वेकेशन, गैलेक्सी सेलून, आयोजन को अनमोल ज्वेलर, गहना ज्वेलर, माए माए फैशन, टेसा, ओसाका, ब्लिस इंटरनेशनल, मेज स्पेस, गिफ्ट स्पांसर-चोको मानिया, साही साइकिल, एसेंस स्पा, सुगानचंद संचेरी, मेम साहब, टाइटन वाच व नम्रता पाराशर व श्रुति जैन का विशेष सहयोग है. आयोजन के एंकर वाशी खान है. गुंजन आयोजन की संचालिका गुंजन चंदेल ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन श्रीराम जन्मोत्सव समिति के यूथ अध्यक्ष मनीष पांडेय, अतुल पर्वत, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितीज चंद्राकर, मिसेस इंडिया विनर सुलोचना हिरवानी और हाइटेक अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय बतौर अतिथि शामिल हुए. बता दें कि भिलाई में रास गरबा को लेकर काफी धूम देखने को मिल रही है. रास गरबा का आयोजन 12 अक्टूबर यानि कि मंगलवार से शुरू हुआ था. जिसका आज आखिरी दिन है. रास गरबा में शामिल हुए लोगों पर उपहारों की बौछार की गई।

Share with your Friends

Related Posts