राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के मार्ग में साल्हेकसा-दर्रेकसा के बीच गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक बोरतलाव स्टेशन से आगे बढऩे के बाद जैसे ही दर्रेकसा स्टेशन से मालगाड़ी निकली, उसके कुछ दूर में एक वैगन पटरी से उतर गई।
डी-रेल होने से डाउन दिशा की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। डी-रेल की घटना के बाद टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। उधर लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी प्रतिकूल असर पड़ा। तारसा पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक लाया गया। वहीं निपनिया लोकल को रद्द कर दिया गया।
संजय चौबे
०
