Home » देश में एक दिन बाद फिर गिरा कोरोना ग्राफ

देश में एक दिन बाद फिर गिरा कोरोना ग्राफ

by admin

नई दिल्ली। देश में कोरोना की जंग के लिए चलाए गये वैक्सीनेशन ने इतिहास रच दिया है, तो कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं भी लगभग समाप्त होती दिख रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी लगातार कमी आना इस बात के संकेत है कि देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान कोरोना पर भारी पड़ रहा है, जहां एक अरब लोगों ने कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच पहन लिया है। देश पिछले 24 घंटे में 15,786 नए मामले और 231 कोरोना मरीजों की मौत हुई, लेकिन इस दौरान इनसे कहीं ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में नए मामलों के साथ अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,43,236 हो गई। वहीं देशभर में अस्पताल में इलाज करा रहे 3,086 मरीजों में कमी आई है और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,75,745 रह गई है, जो 232 दिन में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है। इस दौरान संक्रमण की वजह से 231 और लोगों की मौत के साथ अब तक देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,53,042 हो गई, जिसकी दर 1.33 प्रतिशत है। इसी प्रकार पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 18641 मरीजों के बाद अब तक 3,35,14,449 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसके बाद देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.16 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 53 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत है, जो पिछले 119 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।

केरल में नहीं सुधरे हालात
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में जिन 231 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 118 लोग और महाराष्ट्र के 39 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,53,042 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,39,925 लोग, कर्नाटक के 37,984 लोग, तमिलनाडु के 35,968 लोग, केरल के 27,202 लोग, दिल्ली के 25,090 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,021 लोग थे।
ऐसे चला कोरोना ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 100.59 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरुवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई और इसी के साथ देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा नहीं है, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करना जानता है और अपने संकल्पों की सिद्धि के लिए परिश्रम का नतीजा है। वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 59,70,66,481 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,24,263 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
राज्यों कोविड-19 टीके की 104.5 करोड़ से अधिक खुराक: केंद्र
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की अब तक 1,04,58,46,415 खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की फिलहाल 11.65 करोड़ से अधिक खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
0

Share with your Friends

Related Posts