Home » भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई… यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने बनाया ये खास प्लान

भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई… यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने बनाया ये खास प्लान

by admin

नई दिल्ली । त्योहारों और शादियों के सीजन में रेलवे जहां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। वहीं अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा को लेकर भी बड़ी योजना पेश की है। दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ हादसों से बचाव के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने यह पूरी योजना तैयार की है। ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक जवान को दो कोच की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल शुरू किया जा रहा है। इस व्यवस्था के सफल होने के बाद ही इसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार मेगा रेल टर्मिनल और दूसरे अन्य रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।

इन बड़े रेलवे स्टेशनों पर त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है। ट्रेन के प्रस्थान करने से पहले आरपीएफ की टीम सभी कोच की गहन जांच करेगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर उमडऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने, हादसे रोकने, फुटओवर ब्रिज पर लोगों के एकत्र होने से रोकने आदि के कार्य करने के लिए आरपीएफ स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाई जाएंगी। हर टीम का एक इंचार्ज भी बनाया जाएगा।

इसके अलावा कंट्रोल रूम से सभी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट गेटों पर यात्रियों की भीड़ पर भी पैनी नजर रहेगी। गेटों पर यात्रियों की भीड़ ना रहे। इसे लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म और परिसर में बैरिकेडिंग की जाएगी।

यात्रियों के लिए होगी यह व्यवस्था
इन सभी रेलवे स्टेशनों के परिसर में अस्थाई वेटिंग हॉल भी बनाएं जाएंगे। वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। अस्थायी वेटिंग हॉल में ठहरने वाले यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आगे भेजा जाएगा। आरपीएफ और रेल प्रशासन की ओर से वेटिंग हॉल में यात्रियों के लिए पीने के पानी, टॉयलेट्स और दूसरी सभी जरूरी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के उचित व्यवहार दिशानिर्देशों के तहत यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts