Home » मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिता का निधन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिता का निधन

by admin

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिता श्यामाचरण बघेल का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. श्यामाचरण बघेल (91) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकारण (साडा) के सदस्य भी थे. इसके अलावा भिलाई गांव के दो बार सरपंच भी रहे, वहीं एक बार भिलाई-3 चरोदा पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं. वे दो बार छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल चुके थे. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे गृहग्राम कुरुदडीह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.कांग्रेस में सक्रिय रूप से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कई कार्य किए।

पूर्व मंत्री अनंतराम वर्मा की सिफारिश पर सन् 1985-1988 में साडा के सदस्य रहे। 1998-1999 में साडा भंग होने के बाद सन् 2000 में भिलाई-3 चरोदा को पालिका बनाया गया। तब वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के ही विधायक थे।

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लेखक डॉ. परदेशीराम वर्मा श्यामाचरण बघेल के बेहद करीबियों में से एक थे। उन्हें याद करते हुए परदेशीराम वर्मा कहते हैं कि, श्यामाचरण जी बेहद आध्यात्मिक व्यक्ति थे। सीएम के पिता नंदकुमार बघेल के बड़े भाई थे। कुर्मी समाज को एकजुट करने में श्यामाचरण का विशेष योगदान रहा ।

Share with your Friends

Related Posts