Home » पेगासस मामले में जांच क मेटी बुलाएगी तो सहयोग करने को तैयार हूं : राहुल गांधी

पेगासस मामले में जांच क मेटी बुलाएगी तो सहयोग करने को तैयार हूं : राहुल गांधी

by admin

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पेगासस मामले में आए फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाए गए कमेटी अगर मुझे बुलाएगी तो मैं जाने को तैयार हूं। हमने बीते समय में पेगासस मामले को उठाया था और हमें लगा कि यह लोकतंत्र की जड़ों पर हमला है और हम लोगों ने संसद में इस मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया था। राहुल गांधी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट पेगासस जासूसी मामले की जांच करने जा रहा है यह एक बहुत बड़ा कदम है और सच्चाई के सामने आने को लेकर मैं आश्वस्त हूं। राहुल गांधी सरकार से कहना है कि हमारे तीन सवाल थे किसने पेगासस को खरीदने की अनुमति दी क्योंकि केवल सरकार ही इसे खरीद सकती है। किन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किया गया ।

जजो से लेकर बीजेपी और विपक्ष के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया था। क्या किसी और देश के पास डाटा जा रहा था सरकार के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तुम्हें बिना राहुल गांधी ने कहा कि अगर पेगासस का इस्तेमाल आतंक के खिलाफ किया जाता है तो यह बात है लेकिन अगर प्रधानमंत्री इसकी निजी रूप से इस्तेमाल कर रहे थे तो यह अपराध है। कर्नाटक की सरकार पेगासस का इस्तेमाल कर गिराई गई और उन्होंने कहा कि इस मामले में देश की सरकार देश की सुरक्षा पर हमला कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में छिपने का कोई मतलब नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुझे में कमेटी बुलाई गई तो सहयोग क्यों नहीं करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि सरकार जवाब नहीं दे सकती इसीलिए उन्होंने कहा कि राजनीति मामला नहीं है यह देश के अस्तित्व का सवाल है और यह लोकतांत्रिक ढांचे पर आक्रमण है।
000

Share with your Friends

Related Posts