Home » *- खेल मैदान पहुँचे विधायक एवं महापौर, स्कूली बच्चों के साथ चलाया भंवरा:* *-छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल,बच्चों को खेलते देखकर मुझे अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं:विधायक*

*- खेल मैदान पहुँचे विधायक एवं महापौर, स्कूली बच्चों के साथ चलाया भंवरा:* *-छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल,बच्चों को खेलते देखकर मुझे अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं:विधायक*

by Aditya Kumar

*- खेल मैदान पहुँचे विधायक एवं महापौर, स्कूली बच्चों के साथ चलाया भंवरा:*

*-छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल,बच्चों को खेलते देखकर मुझे अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं:विधायक*

*-ओलंपिक खेलों को लेकर बढ़िया माहौल बना हुआ है और बच्चे काफी रुचि से खेल रहे हैं:महापौर*

*-तीसरे दिन भी बच्चों ने गिल्ली डंडा,कबड्डी खेल के साथ लगाई रेस,सभी ने दिखाया अपना हुनर:*

दुर्ग/ 08 अक्टूबर।नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो चुकी है आज खेल का तीसरा दिन रहा। 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रथम चरण में आयोजित होने वाले खेल में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वही अलग-अलग उम्र समूह वर्ग के अनुसार खेल में जोर आजमाइश कर रहे हैं। 14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जिसमें पिट्टुल, गिल्ली डंडा, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्ल्स, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का खेल शामिल है।
शहर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम है। बच्चे और बड़े उत्साह से इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। आज इनकी हौसला अफजाई के लिए विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल खेल मैदान पहुंचे और बच्चों को खेलते देख विधायक व महापौर अपने आपको रोक नही पाए ओर बच्चों के साथ भंवरा व पिट्टूल खेले।
विधायक ने कहा हमारे छत्तीसगढ़िया खेल इस तरह से बने हैं कि इन्हें बिना किसी संसाधन के खेला जा सकता है। महापौर ने कहा ओलंपिक खेलों को लेकर बढ़िया माहौल बना हुआ है और बच्चे काफी रुचि से खेल रहे हैं। विधायक ने कहा लोगों को खेलते हुए देख मुझे बचपन के दिन याद आ रहे हैं। नियमों के साथ यह खेल और आकर्षक लग रहे हैं।प्रथम चरण में भाग लेने वाले विजेताओं को आगे के लेवल में खेलने का मौका मिलेगा। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत के सभी जोन क्षेत्रों में खेल के आयोजन हो रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन भी खेल का उत्साह लोगों में नजर आया। खेलने के लिए खेल मैदान में ही पंजीयन कराया जा रहा है, इसके अलावा जोन कार्यालय से संपर्क करके भी पंजीयन करा सकते हैं।इन मैदानों में आयोजित हो रहे हैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेल पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद उद्यान, बोरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बैगापारा मिनी स्टेडियम में आसपास के वार्ड के बच्चों ने खोखो, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, बांटी, भौंरा आदि खेलों में हिस्सा लिया।वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं युवा मितान क्लब के सदस्यों, एमआईसी संजय कोहले, एल्डरमैन राजेश शर्मा,अंशुल पांडेय, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, भारती ठाकुर मोहित मरकाम एवं वार्ड के स्थानीय युवा एवं स्कूली छात्र उपस्थित थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts