Home » *नवरात्रि पर आराधना:निगम मुख्यालय स्थित माँ दुर्गा मंदिर में भक्तों के साथ महापौर ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना*

*नवरात्रि पर आराधना:निगम मुख्यालय स्थित माँ दुर्गा मंदिर में भक्तों के साथ महापौर ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना*

by Aditya Kumar

महापौर ने दी हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि,गुड़ी पड़वा,चेटी चंद व रमजान माह की शुभकामनाएं :

– नवरात्रि पर आराधना:निगम मुख्यालय स्थित माँ दुर्गा मंदिर में भक्तों के साथ महापौर ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना:

दुर्ग / 23 मार्च।महापौर धीरज बाकलीवाल ने हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा,चेटी चंद व रमजान माह के पावन अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी है।नवरात्रि पर आराधना,नवरात्र के मौके पर दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों की सुख- शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए मनोकामना कर ज्योति कलश का निगम अधिकारियों दुर्गेश गुप्ता, योगेश सूरे,ईश्वर वर्मा सहित निगम कर्मचारियों व भक्तों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर जोत कलश जा दर्शन किये।हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुडी पडवा, चेटी चंद, रमजान का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि श्रद्धा और भक्ति का शुभ अवसर शहरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रकाश फैलाए। महापौर ने लोगों को हिन्दू नव वर्ष,चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद और रमजान की बधाई दी है।उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जहॉ नवरात्रि हमे माता की अराधना व उपासना का संदेश देती है वही गुडीपडवा एवं बैसाखी त्यौहार हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते है और सामाजिक सद्भाव व अखंडता को बढ़ावा देने की दिशा में काफी योगदान करते है तथा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से हिन्दू नव वर्ष का भी शुभारंभ होता है और नवरात्रि में नव दिनोें तक माता की अराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि एवं इस हिन्दू नव वर्ष में मातारानी सभी शहरवासियों के जीवन में खुशियों भर दे तथा नागरिकों के मंगलमय जीवन की कामना की है।जनसंपर्क विभाग/ राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts