



नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा कार्यालय में दिनांक 22.05.2023 को महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बैठक की पटल पर निम्नानुसार प्रस्ताव पारित किये गए।


विश्वबैंक आवासीय योजना, बजरंग पारा मिलाई 03, मानसरोवर आवासीय योजना, वसुंधरा नगर आवासीय व्यवसायिक योजना के भूखंडो, भवनो का अलग-अलग तिथि में की गई आम नीलामी को उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति। वर्ष 2023-24 के लिए निकाय अंतर्गत मुख्य मार्ग या पहुंच मार्ग के जगह सामुदायिक भवन (01) वार्ड क्र. – 01 रैन बसेरा, हथखोज (02) वार्ड क्रं.-06 सामुदायिक भवन उमदा चौक (03) वार्ड क्रं.- 20 मंगल भवन चरोदा (04) वार्ड क्रं.-17 मंगल भवन भिलाई 03, (05) वार्ड क्र. – 18 प्रतिक्षा बस स्टैण्ड, (पुराना तहसील) में वर्ष 2023-24 अर्थात 31 मार्च 2024 तक के लिए होर्डिग्स बोर्ड लगाने निविदा आमंत्रण।
वर्ष 2023-24 के लिए जी.ई.रोड के स्ट्रीट लाईट लाली पाप एवं ग्राउण्ड लाली पाप विज्ञापन बोर्ड स्थापित करने निविदा आमंत्रण
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बीओटी पद्धति से सार्वजनिक एवं
सामुदायिक शौचालयों में विज्ञापन हेतु निविदा आमंत्रण ।
डबरापारा मुख्य नहर से चरोदा नहर नाली जंजगिरी रोड तक यूनीपोल (हाई मास्ट) विज्ञापन बोर्ड स्थापित करने निविदा आमंत्रण सहित समस्त प्रस्ताव सर्व से पारित किये गए।
बैठक में महापौर निर्मल कोसरे सहित मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्री ईश्वर साहू, श्री एस. वेंकट रमना, श्री मनोज डहरिया, श्रीमती संतोषी निषाद एवं श्री एम जॉनी परिषद सदस्य मौजूद थे।
