Home » कर्नाटक में शांति भंग हुई तब बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध लगेगा : खड़गे

कर्नाटक में शांति भंग हुई तब बजरंग दल और आरएसएस पर प्रतिबंध लगेगा : खड़गे

by Aditya Kumar

बेंगलुरु । कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बजरंग दल और आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री प्रियांक ने फिर कहा कि अगर राज्य की शांति भंग होती है, तब उनकी सरकार बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगा देगी, और यदि भाजपा नेतृत्व को यह अस्वीकार्य लगता है, तब वे पाकिस्तान जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कर्नाटक को स्वर्ग बनाने का वादा किया है। अगर शांति भंग होती है तब हम विचार भी नहीं करने वाले हैं, कि यह बजरंग दल है या आरएसएस है। जब भी कानून हाथ में लिया जाएगा, प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार हम बजरंग दल और आरएसएस सहित किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाएंगे। खड़गे ने कहा कि अगर भाजपा को परेशानी हो रही है तब उन्हें पाकिस्तान जाने दें।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब, हलाल कट और गौवध कानूनों पर प्रतिबंध को वापस लेगी। कुछ तत्व समाज में कानून और पुलिस के डर के बिना खुलेआम घूम रहे हैं। यह ट्रेंड तीन साल से चला आ रहा है। भाजपा को समझना चाहिए कि लोगों ने उन्हें विपक्ष में क्यों बैठाया है। हमने कहा है कि भगवाकरण गलत है। कांग्रेस बसवन्ना के सिद्धांतों का पालन करती है, जिसका पालन सभी कर सकते हैं।

 

Share with your Friends

Related Posts