Home » जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करने से 40% घट जाएगा प्रदूषण : नितिन गडकरी

जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल बंद करने से 40% घट जाएगा प्रदूषण : नितिन गडकरी

by Aditya Kumar

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जीवाश्म ईंधन (डीजल-पेट्रोल, एटीएफ) का इस्तेमाल बंद कर प्रदूषण में भारी कटौती संभव है।आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-रोपड़ और दिल्ली विवि के सहयोग से आयोजित ग्रीन ऊर्जा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम पेट्रोल और डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन का उपयोग न करके 40 फीसदी प्रदूषण को कम कर सकते हैं। इसके अलावा हर साल जीवाश्म ईंधन के आयात पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ की बचत होगी, साथ ही प्रदूषण से होने वाली हजारों मौतें भी रुकेंगी। उन्होंने कहा, हमें नई तकनीकों के साथ ही मौजूदा तकनीक में सुधार की जरूरत है, लिहाजा, आईआईटी जैसे संस्थानों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक लाने पर जोर देना चाहिए।

ईडी ने सोमवार को कहा कि गांधीनगर में तैनात रहे आयकर के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त संतोष करनानी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 2 जून को हिरासत में लिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से ही करनानी जेल में बंद था। ईडी ने पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगने के लिए अहमदाबाद में एक विशेष पीएमएलए अदालत का रुख किया था। कोर्ट ने करनानी को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। आईआरएस अधिकारी पर आरोप है कि उसने सफल कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के रूपेश बलवंतभाई ब्रह्मभट्ट से धारा अंगडिया नामक एक अंगडिया फर्म के माध्यम से 30 लाख रुपये की प्रारंभिक रिश्वत ली थी।

 

Share with your Friends

Related Posts