Home » *भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक रही भिलाई-3 चरोदा में निकली कांवड़ यात्रा मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे ने किया नेतृत्व,चरोदा बस्ती के प्राचीन कुंआ के जल से देवबलोदा के शिव मंदिर में किया अभिषेक*

*भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक रही भिलाई-3 चरोदा में निकली कांवड़ यात्रा मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे ने किया नेतृत्व,चरोदा बस्ती के प्राचीन कुंआ के जल से देवबलोदा के शिव मंदिर में किया अभिषेक*

by Aditya Kumar

भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक रही भिलाई-3 चरोदा में निकली कांवड़ यात्रा
00 मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे ने किया नेतृत्व
00 चरोदा बस्ती के प्राचीन कुंआ के जल से देवबलोदा के शिव मंदिर में किया अभिषेक


भिलाई । भिलाई-3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र में सावन के पांचवें सोमवार को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से कांवड़ में जल लेकर हुई। इस कांवड़ यात्रा में उमड़े शिव भक्तों ने भीड़ के लिहाज से मानों इतिहास रच डाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल व महापौर निर्मल कोसरे के साथ हजारों कांवड़िए बोलबम का जयकारा लगाते हुए इस यात्रा में सहभागिता दी।
चरोदा बस्ती के प्राचीन कुआं से देवबलोदा तक आज विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों के बोलबम के जयकारे लगातार गूंजते रहे। चरोदा बस्ती से लेकर देवबलोदा तक की सड़क भगवा रंग में सराबोर रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे के साथ भिलाई- चरोदा नगर निगम क्षेत्र के पूरे 40 वार्ड के शिव भक्त इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी के नेता अनेक पार्षद और पक्ष विपक्ष जनप्रतिनिधियों ने भी कांवड़ यात्रा में हिस्सा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान हर हर महादेव और बोलबम का जयकारा पूरे रास्ते भर गूंजता रहा। चैतन्य बघेल और महापौर निर्मल कोसरे ने हजारों महिलाएं व पुरुष कांवड़ियों के साथ धोती व कुर्ता का पारम्परिक परिधान पहने कांवड़ उठाकर देवबलोदा का सफर पैदल तय किया ।
भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कांवड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों का का चरोदा हनुमान मंदिर के पास स्वागत किया। जबकि भिलाई-3 कॉलेज के पास दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने कांवड़ियों का स्वागत किया। स्टेट बैंक, पंचशील नगर, पदुम नगर सीएम हाउस के पास भी स्वागत किया गया। सिरसा चौक पर मुस्लिम समाज के द्वारा स्वागत किया गया। सिरसा चौक से अण्डरब्रिज होते हुए जी. केबिन पहुंचने पर जय हनुमान सेवा वाहिनी भिलाई के पदाधिकारियों ने कांवड़ियों का स्वागत किया और स्वल्पाहार की व्यवस्था की। कांवड़ियों का जनसैलाब यहां से देवबलोदा पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया । इसके बाद सभी कांवड़ियों को भोग वितरण किया गया।

Share with your Friends

Related Posts