Home » *मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात*

*मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात*

by Aditya Kumar

रायपुर : मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 6 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 9 अगस्त को जगदलपुर में आयोजित हो रहे विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों को विश्व आदिवासी दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक श्री लखेश्वर बघेल, विधायक श्री राजमन बेंजाम, श्री बलराम मौर्य सहित सर्व आदिवासी समाज से सर्वश्री बाबूलाल बघेल, मंधर नाथ, गोविंदराम नायक, त्रिलोचन नागेश, पीतांबर बघेल, उमेश कश्यप, जयमन मौर्य, देवदास कश्यप, अमन मंडावी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts