Home » *कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का किया शुभारंभ*

*कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का किया शुभारंभ*

by Aditya Kumar

दुर्ग: कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का किया शुभारंभ

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का किया शुभारंभ
-ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दुर्ग, 09 जनवरी 2024/
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यालय दुर्ग में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आज ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। साथ ही गठित टीम के साथ मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन के माध्यम से सभी 06 विधानसभा एवं 02 आंशिक विधानसभा अंतर्गत 1479 मतदान केन्द्रों में निर्धारित रूट में भ्रमण कर मतदाताओं को ईवीएम में वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम श्री अरविन्द कुमार एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, ईआरओ 63 दुर्ग ग्रामीण श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ईवीएम डेमोंसट्रेशन श्री लवकेश ध्रुव, तहसीलदार सुश्री ख्याति नेताम एवं सुश्री ममता टावरी तथा नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा भी उपस्थित रहे।

ःः000ःः

Share with your Friends

Related Posts