Home » *भिलाई-3 मुक्ता थियेटर में संचालक द्वारा मनमानी करने पिक्चर की टिकट के साथ पॉपकार्न लेने के लिए मजबुर करने के विरूद्ध आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से की शिकायत*

*भिलाई-3 मुक्ता थियेटर में संचालक द्वारा मनमानी करने पिक्चर की टिकट के साथ पॉपकार्न लेने के लिए मजबुर करने के विरूद्ध आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से की शिकायत*

by Aditya Kumar

प्रेस विज्ञप्ति 26/02/2024

*भिलाई-3 मुक्ता थियेटर में संचालक द्वारा मनमानी करने पिक्चर की टिकट के साथ पॉपकार्न लेने के लिए मजबुर करने के विरूद्ध आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से की शिकायत*

आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग को शिकायत मिली कि भिलाई-3 मुक्ता थियेटर संचालक के द्वारा पिक्चर की टिकट के साथ पॉपकार्न भी खरीदने की शर्त पर ही टिकट देने की बात जानकारी में आई जिस पर जसप्रीत सिंग ने स्वयं जाकर सच्चाई का पता लगाया और शिकायत सही पाई। कार्यकर्ता स्वंय पिक्चर की टिकट लेने टिकट कांउटर पर गया उसको भी पिक्चर की टिकट के साथ पॉपकार्न लेना होगा ऐसा कहा गया पिक्चर और पॉपकार्न दोनो का पैसा 330 रूपए मिलाकर बताया गया और पॉपकार्न लेने से मना करने पर पिक्चर की टिकट देने से मना कर दिया गया

पिक्चर की टिकट का रेट 130 रूपए और पॉपकार्न का रेट-200 रूपए उस हिसाब से आपको पिक्चर की एक टिकट खरीदने के लिए 330 रूपए खर्च करने होगें पॉपकार्न आप खाना चाहे या फेकना चाहे आपकी ईच्छा या ये मानकर चले कि टिकट के आपको 330 रूपए भुगतान करने है। ये मानले कि आपने 330 रूपए में पिक्चर देखी।

आम आदमी पार्टी के जसप्रीत जानकारी के अनुसार ऐसा कोई कानून नही है कि पिक्चर की टिकट के साथ आपकों पॉपकार्न खरीदे ये मनमानी है।

आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत जन दर्शन में की
उपस्थित रामपाल, मेरबान सिंह, जसप्रीत, सोनू, डॉक्टर एस अग्रवाल

Share with your Friends

Related Posts