Home » *कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं*

*कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं*

by Aditya Kumar

गरियाबंद : कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनचौपाल में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

जनचौपाल में 62 आवेदन प्राप्त हुए
गरियाबंद 05 मार्च 2024
जनचौपाल में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आज के जनचौपाल में 62 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
जनचौपाल में ग्राम कस की भगवानदीन नागेष ने निराश्रित पेंषन राषि दिलाने, ग्राम अतरमरा के जगतराम साहू ने पषु षेड निर्माण, ग्राम कुम्हरमरा के कोमल यादव ने मुर्गीपालन हेतु शेड, ग्राम पसौद के संतोष ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास, ग्राम आसरा के ओमप्रकाष और सेवा राम ने बोनस राषि दिलाने, ग्राम तर्रा की जोगनी बाई ने पेंषन दिलाने, ग्राम मालगांव की कचरा बाई ने राषन कार्ड बनवाने, ग्राम कोड़ोहरदी के देवषरण ध्रुव ने वन अधिकार पट्टा, ग्राम कुकदा की श्रीमती सरीता बाई ने अनुकंपा नियुक्ति, ग्राम आसरा की गौरीबाई ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने सहित अन्य लोगों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts