Home » *बीएसपी ने रावघाट रेल परियोजना प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार के लिए आॅफर लेटर सौंपा*

*बीएसपी ने रावघाट रेल परियोजना प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार के लिए आॅफर लेटर सौंपा*

by Aditya Kumar

बीएसपी ने रावघाट रेल परियोजना प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार के लिए आॅफर लेटर सौंपा

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, जो दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन परियोजना के निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग कर रहा है, ने रेल-लाइन परियोजना से प्रभावित परिवारों में से 177 लोगों को आईटीआई में प्रशिक्षित कर भिलाई इस्पात संयंत्र में रोजगार देने की जिम्मेदारी ली है।

रावघाट रेल परियोजना प्रभावित परिवारों (पीएएफ) के तीन नए सदस्यों को रोजगार के लिए आॅफर लेटर 29 फरवरी 2024 को इस्पात भवन में मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार की उपस्थिति में कार्यपालक निदेशक (खदान-रावघाट) श्री समीर स्वरूप द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक-नाॅन वक्र्स एवं माइंस) श्री सूरज कुमार सोनी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक रिक्रूटमेंट/एमपीएस) श्री प्रताप नायक, सहायक महाप्रबंधक (माइंस-रावघाट) श्री सचिन रंगारी, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक रिक्रूटमेंट) श्री वसंत कुमार तथा खदान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

अब तक कांकेर के 108 और बालोद जिले के 37 लोगों सहित कुल 145 लोगों को आईटीआई प्रशिक्षित करने के बाद सेल-बीएसपी में नियुक्त किया गया है। इनमें 25 से अधिक महिला कर्मचारी शामिल हैं।

निर्माणाधीन दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन ने, न केवल क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी आबादी को रेल कनेक्टिविटी प्रदान की है, बल्कि इसने वनांचल के कई लोगों को रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्व-रोजगार के अवसर भी प्रदान किया है।

Share with your Friends

Related Posts