Home » *लोक सभा चुनाव की तैयारियॉँ तेज,आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण:दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

*लोक सभा चुनाव की तैयारियॉँ तेज,आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण:दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

by Aditya Kumar

-लोक सभा चुनाव की तैयारियॉँ तेज,आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण:दिये आवश्यक दिशा निर्देश:

-आयुक्त पहुचे उपायुक्त के साथ सुराना कॉलेज एवं चंद्रशेखर आजाद स्कूल के मतदान केंद्र में वॉल पेंटिंग का निरीक्षण:

दुर्ग/1 अप्रैल। दुर्ग में 7 मई को लोक सभा चुनाव की तैयारियॉँ तेज,नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने उपआयुक्त मोहेंद्र साहू के साथ सुराना कॉलेज एवं चंद्रशेखर आजाद स्कूल के मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान पूर्व दीवारों पर लिखे ( लिखन ) वॉल पेंटिंग सहित आदि का अवलोकन किया।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 224 मतदान केन्द्र है,जिसमे लगभग 75 परिसर में 224 मतदान केंद्र है।जिसमे आयुक्त ने सुराना कालेज के 3 मतदान केंद्र व चंद्रशेखर स्कूल 6 मतदान का अवलोकन कर वॉल राइटिंग के साथ-साथ मतदान केंद्रों में टॉयलेट,पेयजल, रैंप,नागरिको के लिए छाया सहित साफ सफाई के अलावा मूलभूत सुविधाओं के लिए मौजूद संबंधित राजस्व निरीक्षक नारायण सिंह यादव से जानकारी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयुक्त द्वारा पहुंचकर मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व ही सभी केंद्रों पर खामियों को दुरुस्त किया जाए। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवा एवम महिला मतदान केंद्रों को भव्य रूप से सजाया जाए। इस दौरान उन्होंने राजस्व निरीक्षक से संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Share with your Friends

Related Posts