Home » *डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में इंटरनेट , प्रसाधन एवं किताबो की अनुपलब्धता आम आदमी पार्टी*

*डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में इंटरनेट , प्रसाधन एवं किताबो की अनुपलब्धता आम आदमी पार्टी*

by Aditya Kumar

 

*डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में इंटरनेट , प्रसाधन एवं किताबो की अनुपलब्धता आम आदमी पार्टी*

आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी को यह शिकायत मिली कि खुर्सीपार डिजिटल लायब्रेरी में अनेकों विसंगतिया एव असुविधा उत्पान हो चुकी है , डिजिटल लाइब्रेरी होने के बावजूद पिछले 9 माह से इंटरनेट बन्द है यह कि 2023 के सितम्बर महीने में खुर्सीपार की लाइब्रेरी का सुभारम्भ हुआ था जिसमे लगभग 70 अभ्यर्थियों के पढ़ाई की क्षमता वाला लायब्रेरी था।परन्तु मात्र दो माह बाद ही लाइब्रेरी का इंटरनेट बन्द हो गया जो कि वर्तमान समय तक चालू नही हो पाया है तथा पिछले 9 माह से डिजिटल लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा नही है। लाइब्रेरी के टॉयलेट में पानी नही – हमने लायब्रेरी का टॉयलेट देखा जिससे हमें ओर भी निराश हुआ बड़े शर्म की बात है की लायब्रेरी में पानी की सुविधा नही थी , जिसके कारण विद्यार्थीओं ( खासकर महिलाओं) को शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है *खुर्शीपार के शिक्षक रामपाल* ने बताया खुर्सीपार की डिजिटल लायब्ररी नाम मात्र का है , क्योंकि यह पाया गया कि लगभग प्रतिदिन 150 बच्चे आकर लाइब्रेरी में पढ़ते हैं परंतु उनकी तुलना में किताबों की संख्या बहुत कम है किताबों की संख्या को बढ़ाएं खास करके प्रतियोगिता परीक्षा के किताबों की संख्या। साथी ही साथ बुक book issue के सिस्टम में भी सुधार करने पर ध्यान दिया जाए क्योंकि आए दिन ऐसा पाया जाता है कि कोई विद्यार्थी बुक ले जाता है परंतु वापस नहीं करता और बिजली आपूर्ति में कमी – कहने को तो डिजिटल लाइब्रेरी कहा जाता है परन्तु यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है की लाइब्रेरी में प्रति दिन अत्यधिक समय तक पावर कट लगते है।
ऐसा प्रतीत होता है कि जब से लाइब्रेरी बना है उसके बाद से प्रशासन का ध्यान इस पर बिल्कुल भी नहीं है आम आदमी पार्टी ने जोन 4 के आयुक्त से अनुरोध किया इस शिकायत का संज्ञान ले एवं उचित कार्यवाही करें जिससे कि विद्यार्थियों को अब और परेशानी का सामना न करना पड़े।

जसप्रीत सिंग
भिलाई नगर प्रभारी
आम आदमी पार्टी

Share with your Friends

Related Posts