Home » *38 वर्ष सेवायें देने के बाद सेवानिवृत्त हुए नलनीश*

*38 वर्ष सेवायें देने के बाद सेवानिवृत्त हुए नलनीश*

by Aditya Kumar

 

38 वर्ष सेवायें देने के बाद सेवानिवृत्त हुए नलनीश

रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली में पदस्थ नलनीश मिश्रा सहायक ग्रेड 2 बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। संगठन में विभिन्न जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 38 साल सेवाएंे दी। वे साडा कार्यकाल में 20 जनवरी 1997 से कार्यरत थे।
रिसाली निगम के सभागर में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी चंद्रभान ठाकुर समेत कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, निगम सचिव रोहित साहू, सहा. अभियंता आर.के. जैन व प्रभारी अभियंता गोपाल सिन्हा ने नलनीश मिश्रा को सेवाकाल की उपलब्धी की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल हरमुख ने किया। इस अवसर पर एम.पी. देवांगन, आर.के. जैन, संजय वर्मा, जगरनाथ कुशवाहा, किरण वर्मा, अखिलेश वर्मा, बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts