Home » *गार्डन की सफाई पर विभाग दे ध्यान _ महापौर शशि*

*गार्डन की सफाई पर विभाग दे ध्यान _ महापौर शशि*

by Aditya Kumar

 

गार्डन की सफाई पर विभाग दे ध्यान _ महापौर शशि

रिसाली
रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने सोमवार को जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की। उन्होंने गार्डन की सफाई पर जोर दिया। इसके अलावा निगम क्षेत्र में चलने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने कहा।

महापौर ने कहा कि सार्वजनिक जगहों की सफाई पर विशेष ध्यान दे। गार्डन में गंदगी फैलाने वालो को संमझाइस दे। नहीं मानने पर नियमतः कार्यवाही करे। महापौर ने कहा कि सफाई निविदा प्रक्रिया के लिए विशेष प्रयास कर कार्य को पूर्ण करे। बैठक में एम आई सी अनुप डे, पार्षद विलास बोरकर, संजू नेताम ,कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ठेकेदार पर सख्ती बरते
महापौर ने रिसाली में चल रहे लगभग 100 निर्माण कार्यों की समीक्षा की। महापौर ने निर्देश दिए कि कार्यों पर इंजीनियर निरीक्षण करे। समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकदारों से सख्ती से पेश आए। उन्हे नोटिस दे।

 

Share with your Friends

Related Posts