भिलाई नगर : स्टेशन मरोदा चैपाटी के पास प्रार्थी/मुर्त0 राकेश भदौरिया उर्फ राहुल को उसकी महिन्द्रा कार को निगरानी बदमाश शंभु उडिया अपने जीजा के साथ आकर मांगने पर नहीं देने से आपसी विवाद होने से जान से मारने की धमकी देकर निगरानी बदमाश अपने साथी के साथ चला गया कि कुछ देर दिनांक घटना को ही आरोपी शंभु विभार अपने जीजा अमर विजय ठाकुर के साथ प्रार्थी राकेश भदौरिया को जान से मारने की नियत से पूरी तैयार के साथ खोजते खोजते उसके घर नेवई भाठा गया और घर घुसकर हमे गाडी क्यो नहीं दिया कहकर अशलील गलौच देकर जान से मारने की नियत से आरोपी अमर विजय ठाकुर ने हाथ मुक्का से एवं आरोपी शंभु विभार ने अपने पास रखे धारदार कटर से राकेश भदौरिया उर्फ राहुल के उपर ताबडतोड प्राण घातक हमला कर गले के पास व सिर में चोट पहुचाया तब राकेश भदौरिया उर्फ राहुल ने बीच बचाव में अपने लायसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने पर आरोपी डर कर भाग गये। कि डायल 112 के द्वारा प्रार्थी/मुर्त0 को प्राथमिक उपचार हेतु उतई अस्पताल ले गये जिसका प्रारंभिक उपचार बाद प्रार्थी/मुर्त0 के बताये अनुसार आरोपियो के विरूद्ध थाना नेवई में अपराध क्रमांक 351/24 धारा 296,351(3),333,109,3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। विवेचनाक्रम में आरोपीगणों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ कर बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त धारदार कटर को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचंद कंवर, प्रआर सूरज पाण्डेय,राजेष देवांगन, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, विजय कुर्रे, संतोष कोमा का विशेष योगदान रहा है। अप0 क्रमांक 351/2024 धारा 296,351(3),333, 109,3(5) बीएनएस
गिरफ्तार आरोपीगण
01. शंभु विभार पिता महेश्वर विभाग जाति गाडा 37 साल साकिन शंकर पारा स्टेशन मरोदा उडिया मोहल्ला थाना नेवई जिला दुर्ग
02. अमर विजय ठाकुर पिता हेम करण ठाकुर जाति राजपूत 40 साल साकिन स्टेशन मरोदा श्ंाकर पारा थाना नेवई जिला दुर्ग
मशरूका – घटना में प्रयुक्त धारदार कटर