Home » *सीएम से मिले भिलाई के जागरूक पार्षद, निगम और जन हित में विकास कार्यों के लिए मांगे फंड उप नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा के अंतिम दिन विधानसभा की कार्रवाई भी देखी*

*सीएम से मिले भिलाई के जागरूक पार्षद, निगम और जन हित में विकास कार्यों के लिए मांगे फंड उप नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा के अंतिम दिन विधानसभा की कार्रवाई भी देखी*

by Aditya Kumar

सीएम से मिले भिलाई के जागरूक पार्षद, निगम और जन हित में विकास कार्यों के लिए मांगे फंड
उप नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा के अंतिम दिन विधानसभा की कार्रवाई भी देखी
भिलाई। भिलाई के जागरूक पार्षदों ने अपने उप नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा पहुंचे। विधानसभा के अंतिम दिन विधानसभा की कार्रवाई को देखे और समझे। इसके बाद सीएम व ​नगरीय निकाय मंत्री से मिले। सभी ने नगर निगम भिलाई और यहां की जनता के हित और विकास की चिंता करते हुए विकास कार्यों के लिए फंड की मांग की ।
शुक्रवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन था। विधानसभा में होने वाली कार्रवाई को देने के लिए उप नेताप्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में​ भिलाई के दर्जनों जागरूक पार्षद विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने दर्शक दिर्घा से विधानसभा देखी। अंदर में विधायक कैसे अपना प्रश्न रख रहे है। कैसे सवाल को उठाते है। पूरी विधानसभा की कार्रवाई देखी। इसके बाद जब सत्र खत्म हो गया तब वे बारी-बारी से सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नगरीय निकाय मंत्री से लेकर अन्य सभी मंत्रियों से मिले। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने​ भिलाई और भिलाई की जनता के हित और विकास को लेकर गंभीर चर्चा की। कैसे शहर का विकास कार्य किया जा सकता है। कैसे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जा सकता है। आमजनों के हित में निगम प्रशासन को और क्या-क्या काम करना ा​चाहिए। सीएम और डिप्टी सीएम नगर निकाय मंत्री से मांग भी रखी कि शहर विकास कार्यों के लिए वे जल्द ही फंड जारी करे ,पार्षदों मे नोहर वर्मा, विनोद चेलक,राजा बंजारे, भोला साहू, राजू शैलजा, राज कुमार जयसवाल, धर्मेंद्र दिवाकर, राकेश प्रसाद अन्य रहे l

Share with your Friends

Related Posts