खुर्सीपार में शिवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य सबके सहयोग से ही पूर्ण होगा आयुक्त।
भिलाई
नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र का जोन क्रमांक 4 में खौर्सीपार में बैकलॉग सीवरेज पाइपलाइन संधारण का कार्य स्थानीय निवासियों का प्रमुख मांग था। जो भिलाई स्टील प्लांट के समय का बना हुआ है। वर्तमान में बहुत पुराना खराब हो गया है । स्थानी निवासियों का भी जनसंख्या घनत्व बढ़ गया है। जिससे उसका संधारण का कार्य बहुत जरूरी हो गया है
नगर निगम भिलाई द्वारा सबके मांग के अनुसार शिवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रमुख समस्या स्थानीय निवासियों द्वारा शिवरेज पाइपलाइन के ऊपर मकान बना लेना है। इससे पाइपलाइन बिछाने का कार्य में रुकावट आ रही है निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डे जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, निगम की कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा एवं कार्य करने वाली एजेंसी को लेकर के आज उसे क्षेत्र में भ्रमण किये। मौके पर जाकर देखें अधिकांश जगहों पर अवैध रूप से मकान या दुकान निर्माण करके लोग निवास कर रहे हैं। जबकि वह पाइप लाइन लोगों के सीवरेज निकासी का प्रमुख मध्यम है। उसको करना अति आवश्यक है।
निगम द्वारा सभी अवैध कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। अभी तक कब्जा खाली नहीं किया गया । आज आयुक्त पाण्डेय द्वारा चारों तरफ से निरीक्षण किया गया। एक बार अंतिम नोटिस देने का निर्देश दिए हैं। उसके बाद सबके हित में निगम भिलाई कार्रवाई करेगा। आयुक्त ने सभी निवासियों से विनम्र आग्रह किया यहै , कि सार्वजनिक हित को देखते हुए उक्त क्षेत्र को स्वयं खाली कर दें। नहीं तो नगर निगम अधिनियम 1956 के नाली के लिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अवैध निर्माण करता की होगी। भ्रमण के के दौरान अभियंता प्रिया खरसे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन बंजारे, वेंकट राव, शेष गिरी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला जोन सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग, नगर पाली निगम, भिलाई।