Home » *वार्ड 9 एकता नगर मुक्तिधाम से इंदिरा पारा बाजार चौक वार्ड 16 तक पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़ कर किया गया*

*वार्ड 9 एकता नगर मुक्तिधाम से इंदिरा पारा बाजार चौक वार्ड 16 तक पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़ कर किया गया*

by Aditya Kumar

भिलाई चरोदा निगम के अंतर्गत वार्ड 9 एकता नगर मुक्तिधाम से इंदिरा पारा बाजार चौक वार्ड 16 तक पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य 1 करोड़ 31 लाख रुपए से होना है कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़ कर नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर पार्षद प्रेमलता चंद्राकर ने किया इस अवसर पर निगम सब इंजीनियर के के मरकाम ठेकेदार ए बी सिंग दीपक ठाकुर, शिव श्रीवास, संजू येउलकर, ओम प्रकाश यादव, चिकी सरदार, खोरबाहरा साहू, डिकेंद्र पटेल, आदि उपस्थित थे पाईप लाईन विस्तारीकरण से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि पहले 30 वर्ष पुराने पाईप लाईन के पानी से लोगो को निदान मिलेगा और नए पाईप लाईन से लोगो को पीने के लिए शुद्ध एवं स्वच्छ पानी मिलेगा और पुराने पाईप लाईन में जगह जगह लीकेज हो जाता था जिसे बार बार रिपेयरिंग करना पड़ता था

Share with your Friends

Related Posts