Home » *दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल – रिसाली निगम को बी.एस.पी. से मिली 151 एकड़ जमीन*

*दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल – रिसाली निगम को बी.एस.पी. से मिली 151 एकड़ जमीन*

by Aditya Kumar

 

0 दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल

– रिसाली निगम को बी.एस.पी. से मिली 151 एकड़ जमीन

रिसाली
उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर की विशेष पहल पर नगर पालिक निगम रिसाली को 151 एकड़ जमीन मिली है। कई दौर हुई बैठक के बाद गुरूवार को जमीन हस्तांतरण बैठक में विराम लगा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और संयंत्र प्रबंधन की ओर से मुख्य प्रबंधक उत्पल्ल दत्त ने ओ.एम.यू. मे हस्ताक्षर किए।
खास बात यह है कि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एक वर्ष से लगातार जमीन हस्तांतरण के लिए प्रयास कर रहे थे। कलेक्टर की मध्यस्थता में बैठक भी हुई। परिणाम स्वरूप गुरूवार को कलेक्टोरेट में सुबह 11 बजे ओ.एम.यू. हस्ताक्षर के बाद प्रतिया प्रशासन और प्रबंधन ने एक दूसरे को दी। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा समेत भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार, सजीव, सुरजीत मलिक व डी.जी.एम. आर. के. गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।

जाने कहा कितनी जमीन
स्टेशन मरोदा – 25.68 एकड़
मौहारी बगीचा – 12.09 एकड़
नेवई पुराना – 21.56 एकड़
नेवई भाठा – 7.03 एकड़
एच.एस.सी.एल. कालोनी – 85.13 एकड़

सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
गुरूवार को जमीन हस्तांतरण संबंधी हुए एम.आर.यू. वाले जमीन पर बसाहट है। वर्षो से बी.एस.पी. के इस जमीन पर लोग आवास बनाकर निवासरत है। जमीन का मालिकाना हक नहीं होने की वजह से यहां निवासरत लोगों को आवास जैसी अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही थी। वही दूसरी ओर इन क्षेत्रों में विकास कार्य करने नगर पालिक निगम को भिलाई इस्पात संयंत्र पर निर्भर रहना पड़ता था।

बाक्स
सांसद ने सदन में उठाए थे सवाल
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया विलंब करने पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने लोकसभा सत्र के प्रश्नकाल में रिसाली निगम के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। सांसद के प्रश्नकाल के बाद ही बी.एस.पी. प्रबंधन हरकत में आई। सांसद ने सेल से रिसाली निगम क्षेत्र में आने वाले रिक्त भूमि को भी हस्तांतरित करने की मांग की है। रिक्त भूमि मिलने से रिसाली निगम के पास अपना कार्यालय, आॅडिटोरियम, नालंदा परिसर, अस्पताल, काॅलेज होगा।

पूर्व में संयंत्र ने दिया था 290 एकड़
जनवरी 2022 में 32 वर्ष पुराने ओ.एम.यू. के आधार पर 290 एकड़ जमीन भिलाई एवं रिसाली निगम को संयुक्त रूप से दिया था। इसमें से 153.70 एकड़ जमीन रिसाली निगम सीमा क्षेत्र में है। उपरोक्त भूमि भी बसाहट वाला है |

Share with your Friends

Related Posts